• gsbboa@gmail.com
  • +919911992929

BHARATIYA BSNL OFFICER'S ASSOCIATION

IMPORTANT UPDATEL


  • सामान्य ज्ञान की बातें, हर भारतीय जाने:👍
    भारत में "तिरंगे" का अर्थ भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज है। भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज में तीन रंग की पट्टियां हैं, सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद ओर नीचे गहरे हरे रंग की प‍ट्टी और ये तीनों समानुपात में हैं। ध्‍वज की चौड़ाई का अनुपात इसकी लंबाई के साथ 2 और 3 का है। सफेद पट्टी के मध्‍य में गहरे नीले रंग का एक चक्र है। यह चक्र अशोक की राजधानी के सारनाथ के शेर के स्‍तंभ पर बना हुआ है। इसका व्‍यास लगभग सफेद पट्टी की चौड़ाई के बराबर होता है और इसमें 24 तीलियां है।
    जयहिंद
    ---------------------------------------------------------------------------------------

  • BBOA requests the officials related to CHQ and all the circles to send the above letters to all the groups. Become an advisor, keep a program of the meeting in Delhi for further action. Letters will be sent only with your consent. Throw light on the program to further advance the organization from June to July. The arbitrariness of the BSNL administration and the indifference of the Majority/Supporting Associations organizations have gradually deprived the employees of their rights. Which you all know very well.

  • In the clear policies of Government of India dated 30.9.2000, it was written to give better salary and allowances to BSNL Employees than DOT, today we blame our Majority and Supporting Organizations, because they never approached the Government of India with true heart for anything. They have not gone for any reason or to make any demand, but have only gone to fulfill their “personal interests”.
    1. Uniformity in IDA Scales given to JAO/JTO
    2. BBOA organization capable of implementing the third pay commission
    3. Whatever rights have been snatched away by BSNL, the benefits including government pension will be restored to the TTAs/JEs Recruitment 1999 as per the rules of the Government of India. BBOA CHQ

CIRCULARS-GOVT OF INDIA

Information

  • 1. Regarding:- Consideration of BSNL Officers in the cadre of JTOs/SDEs/JAOs/AOs/TTAs/JEs recruited on DoT/DTS/DTO, 1999/2000 notification (prior to BSNL Formation)- Grant of all benefits under CCS (Pension) Rules, 1972 in connection with DoPT instructions regarding inclusion of Central Govt Employees recruited against the posts/vacancies advertised/notified prior to 22.12.2003, under Central Civil Services (Pension) Rules, 1972 (now 2021)
  • Correspondeces:-
  • i. DOPT Letter dated 03.03.2023 to all Central Govt. Ministries/Departments etc CLICK HERE
  • ii. DOT Letter dated 17.04.2023 to CMD BSNL/MTNL/BBNL/TCIL/ITI etc response BBOA letter dated 06.04.2023 CLICK HERE
  • iii. BBOA letter dated 06.07.2023 to Honble Minister of Communication and Railways CLICK HERE
  • iv. DOT Ltr dated 04.08.2023 to CMD BSNL CO with copy to Shri Rajender Singh Tushir, Chairman and Shri Kirti Kumar Sharma, General Secretary BBOA CLICK HERE
  • v. DOPT ltr dated 07.11.2023 - to all Central Govt Ministries/Departments CLICK HERE
  • vi. BBOA letter dated 30.11.2023 to Secretary DoPT Govt. of India CLICK HERE
  • vii. BBOA letter dated 16.01.2024 to Dr. Jitendra Singh Honble Union Minister of Personal, Public Grievances and Department of Pension of Pensioners Welfare, Govt. of India CLICK HERE






UPDATE-1

UPDATE-2

Information

UPDATES-3


श्री कीर्ति कुमार शर्मा जी की वीडियों का हम तहदिल से स्वागत करते है और आप सभी को आश्वस्त भी करते है, कि आप अपने 60 वर्ष की आयु के बाद के भविष्य को देखते हुए, बिना सोचे, बिना समझे, केवल एक बार, एक मुश्त - बिना हिचक के BBOA CHQ से ESS Portal की Window पर जाकर BBOA की सदस्यता ग्रहण कर पेंशन का आजीवन लाभ प्राप्त करें । हमारे कुछेक JTOs / JAOSs साथी मेरे नम्बर पर कश्मीर से कन्यकुमार तक मुझे सीधे फ़ोन करके बोल रहे है, आप पेंशन का मुद्दा हल करवा दों, मैं सब की गारंटी लेता हूँ, सभी जुड़ जाएंगे, लेकिन हमारा भी तुजरबा है साथियों, सामूहिक कार्यों के बजाए जिस किसी का व्यक्तिगत कार्य भी किया गया है, कुछ दिन बाद सदस्य बने रहना तो बहुत दूर बात है, कईयों ने हमारी ही कार्यशैली पर चलकर नया संगठन खड़ा कर लिया जाता है और हमारे साथ जुड़े रहने के बजाए, वही चाटुकार लोग हमारे ही साथीयों को किसी प्रकार का प्रलोभन देकर तोड़ लिया जाता रहा है । अतः उक्त पेंशन से सम्बंधित कार्य को कराने में मित्रों, केवल BBOA CHQ ही सक्षम है, अंत में चलते चलते आपको ये बता देना चाहते है, कितने साथी रोते हुए BBOA संगठन में आये और ठेंगा दिखाकर हँसतें हुए निकल गए है

निम्नलिखित सामुहिक मामलें आप के सामने है । जो संचार मंत्री जी के आदेशों से कराए गए, छुपे हुए नही है:-

1. 3 जुलाई 2015 के बाद Temporary TTA को Regular 2014 के पदों पर नियमित किसने कराया था !

2. Ghaziabad ERP के 92 अधिकारियीं के staff को जब 28 October 2015 को बाहर का रास्ता दिखाया था तब वे आदेश निरस्त किस संगठन ने कराए थे !

3. वर्ष 2016 में JAOs की pay fixation का HPC द्वारा द्वारा किसने कराया था!

4. वर्ष 2017 में ROTA - Quota का जो कि हजारों JTO से SDE में प्रमोशन का था, किसने करवाया था !

5. वर्ष 2018 में केवल 4-5 साल की सेवा बाद 2226 JAOs To AO का प्रोमशन किसने करवाया था !

6. वर्ष 2018 में ही 5% 3rd PRC कौन दिला रहा था, साक्ष्य BSNL प्रशासन की फाइलों में है !

7. वर्ष 2019 में JAOs की pay fixation के लिये HPC किसने सकारात्मक परिणाम दिलाएं, BBOA CHQ का पत्र मिलेगा !

8. वर्ष 2019 में जब 3 दिन की हड़ताल व तालाबंदी की थी, फिर भारत सरकार ने BSNL को फरवरी -मार्च 2019 का वेतन खुद कमाओ और खाओ की नीति पर बंद की थी । उक्त दो महीनों का वेतन प्रधानमंत्री जी द्वारा किसने दिलवाया था ! जो प्रयास 2021 तक लगातार चलते रहे।

9. कोरोना बीमारी के चलते वर्ष 2020 में चुनाव को जनहित में रुकवाने हेतु व्यक्तिगत हैदराबाद तेलेंगाना हाई कोर्ट में BBOA का ही circle सचिव गया था।

10. वर्ष 2023 में आप की पेंशन के लिए 6 .4.2023 - 11.5.2024 तक कौन सा संगठन मददगार बनता दिखाई दे रहा है। सभी पत्रों के सकारात्मक जवाब आप के सामने है, Vidio आप सबके सामने है, जिसमें 30.11.2023 तक की 650 ई मेल BBOA CHQ, gsbboa@gmail.com par प्राप्त हुई थी ।

जिन अधिकारियों के कार्य हुए है, उन में से जो भी इस Vidio को सुनेगा, उसे नींद नही आएगी, चूंकि उन्होंने गदारी ही नही की, बल्कि भगवान श्रीराम की कसमें भी तोड़ी है- जैसेकि आजकल खबरें न्यूज़ पर देखते हो ।

हजारों- लाखों कर्मचारियों के विश्वासपात्र

धन्यवाद,

सादर,
राजेंदर सिंह तुसीर
"राष्ट्रीय विचारधारा"
भारतीय बीएसएनएल ऑफिसर्स एसोसिएशन, जनपथ, नई दिल्ली-110001

About Us

Bharatiya BSNL Officers Association (BBOA) started functioning in BSNL from 03-07-2015 under the able leadership of General Secretary cum Patron Sh. Rajender Singh Tushir.Under Sh. Rajender Singh Tushir,our beloved

Chirman cum Patron of BBOA,many initiatives were taken for the betterment of BSNL employees and were achieved too. Some notable initiatives are mentioned below:

BHARATIYA BSNL Officers Association (BBOA) came into existence in BSNL and has shaped its significant role in BSNL. The idea of forming BBOA was mooted on 17th January 2015 - the day when the then Hon'ble Cabinet Minister of Communication Sh. Ravi Shankar Prasad inspired our Patron and Chairman Sh. Rajender Singh Tushir to spread awareness among BSNL employees about the positive steps being taken by Government of India for improving the Telecom Infrastructure of India and inculcation of BSNL in this process to realize the dream of national inclusion of all the citizens of India in every corner of India via telecom services.