श्री कीर्ति कुमार शर्मा जी की वीडियों का हम तहदिल से स्वागत करते है और आप सभी को आश्वस्त भी करते है, कि आप अपने 60 वर्ष की आयु के बाद के भविष्य को देखते हुए, बिना सोचे, बिना समझे, केवल एक बार, एक मुश्त - बिना हिचक के BBOA CHQ से ESS Portal की Window पर जाकर BBOA की सदस्यता ग्रहण कर पेंशन का आजीवन लाभ प्राप्त करें । हमारे कुछेक JTOs / JAOSs साथी मेरे नम्बर पर कश्मीर से कन्यकुमार तक मुझे सीधे फ़ोन करके बोल रहे है, आप पेंशन का मुद्दा हल करवा दों, मैं सब की गारंटी लेता हूँ, सभी जुड़ जाएंगे, लेकिन हमारा भी तुजरबा है साथियों, सामूहिक कार्यों के बजाए जिस किसी का व्यक्तिगत कार्य भी किया गया है, कुछ दिन बाद सदस्य बने रहना तो बहुत दूर बात है, कईयों ने हमारी ही कार्यशैली पर चलकर नया संगठन खड़ा कर लिया जाता है और हमारे साथ जुड़े रहने के बजाए, वही चाटुकार लोग हमारे ही साथीयों को किसी प्रकार का प्रलोभन देकर तोड़ लिया जाता रहा है । अतः उक्त पेंशन से सम्बंधित कार्य को कराने में मित्रों, केवल BBOA CHQ ही सक्षम है, अंत में चलते चलते आपको ये बता देना चाहते है, कितने साथी रोते हुए BBOA संगठन में आये और ठेंगा दिखाकर हँसतें हुए निकल गए है
निम्नलिखित सामुहिक मामलें आप के सामने है । जो संचार मंत्री जी के आदेशों से कराए गए, छुपे हुए नही है:-
1. 3 जुलाई 2015 के बाद Temporary TTA को Regular 2014 के पदों पर नियमित किसने कराया था !
2. Ghaziabad ERP के 92 अधिकारियीं के staff को जब 28 October 2015 को बाहर का रास्ता दिखाया था तब वे आदेश निरस्त किस संगठन ने कराए थे !
3. वर्ष 2016 में JAOs की pay fixation का HPC द्वारा द्वारा किसने कराया था!
4. वर्ष 2017 में ROTA - Quota का जो कि हजारों JTO से SDE में प्रमोशन का था, किसने करवाया था !
5. वर्ष 2018 में केवल 4-5 साल की सेवा बाद 2226 JAOs To AO का प्रोमशन किसने करवाया था !
6. वर्ष 2018 में ही 5% 3rd PRC कौन दिला रहा था, साक्ष्य BSNL प्रशासन की फाइलों में है !
7. वर्ष 2019 में JAOs की pay fixation के लिये HPC किसने सकारात्मक परिणाम दिलाएं, BBOA CHQ का पत्र मिलेगा !
8. वर्ष 2019 में जब 3 दिन की हड़ताल व तालाबंदी की थी, फिर भारत सरकार ने BSNL को फरवरी -मार्च 2019 का वेतन खुद कमाओ और खाओ की नीति पर बंद की थी । उक्त दो महीनों का वेतन प्रधानमंत्री जी द्वारा किसने दिलवाया था ! जो प्रयास 2021 तक लगातार चलते रहे।
9. कोरोना बीमारी के चलते वर्ष 2020 में चुनाव को जनहित में रुकवाने हेतु व्यक्तिगत हैदराबाद तेलेंगाना हाई कोर्ट में BBOA का ही circle सचिव गया था।
10. वर्ष 2023 में आप की पेंशन के लिए 6 .4.2023 - 11.5.2024 तक कौन सा संगठन मददगार बनता दिखाई दे रहा है। सभी पत्रों के सकारात्मक जवाब आप के सामने है, Vidio आप सबके सामने है, जिसमें 30.11.2023 तक की 650 ई मेल BBOA CHQ, gsbboa@gmail.com par प्राप्त हुई थी ।
जिन अधिकारियों के कार्य हुए है, उन में से जो भी इस Vidio को सुनेगा, उसे नींद नही आएगी, चूंकि उन्होंने गदारी ही नही की, बल्कि भगवान श्रीराम की कसमें भी तोड़ी है- जैसेकि आजकल खबरें न्यूज़ पर देखते हो ।
हजारों- लाखों कर्मचारियों के विश्वासपात्रधन्यवाद,
सादर,
राजेंदर सिंह तुसीर
"राष्ट्रीय विचारधारा"
भारतीय बीएसएनएल ऑफिसर्स एसोसिएशन, जनपथ, नई दिल्ली-110001
Bharatiya BSNL Officers Association (BBOA) started functioning in BSNL from 03-07-2015 under the able leadership of General Secretary cum Patron Sh. Rajender Singh Tushir.Under Sh. Rajender Singh Tushir,our beloved
Chirman cum Patron of BBOA,many initiatives were taken for the betterment of BSNL employees and were achieved too. Some notable initiatives are mentioned below:
BHARATIYA BSNL Officers Association (BBOA) came into existence in BSNL and has shaped its significant role in BSNL. The idea of forming BBOA was mooted on 17th January 2015 - the day when the then Hon'ble Cabinet Minister of Communication Sh. Ravi Shankar Prasad inspired our Patron and Chairman Sh. Rajender Singh Tushir to spread awareness among BSNL employees about the positive steps being taken by Government of India for improving the Telecom Infrastructure of India and inculcation of BSNL in this process to realize the dream of national inclusion of all the citizens of India in every corner of India via telecom services.