भगवा हुआ BSNL का लोगो! कनेक्टिंग इंडिया की जगह, कनेक्टिंग भारत होगा स्लोगन! 24 साल बाद BSNL ने अपने लोगो और स्लोगन में बदलाव किया है। नए LOGO के साथ 7 नई सर्विस, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपनी 4G सर्विस भी पूरे देश में लॉन्च करने वाला है और 5G सर्विस पर भी BSNL तेजी से काम कर रहा है।
1. बाएं से श्री कुलदीप सिंह राठी AGM 2. मध्य में श्री राजकरण खत्री पूर्व निगम पार्षद नरेला दिल्ली भाजपा 3. दाएं में श्री राजेन्द्र सिंह तुसीर, संयोजक, भारतीय बीएसएनएल ऑफिसर्स एसोसिएशन। 👍👍👍👍👍【BBOA】👍👍👍👍👍 ( Membership allowed Group A & B Officers including Sr.General Manager)
BSNL मे अधिकारियो, कर्मचारियों के हित मे हुए कार्य!
विकास तुसीर पुत्र राजेन्द्र सिंह तुसीर- नशा मुक्त पखवाड़े के कार्यक्रम मे माननीय उपराज्यपाल दिल्ली Shri V K Saxena जी द्वारा इंडिया गेट पर समानित।