सादर प्रणाम,
भारतीय बीएसएनएल ऑफिसर्स एसोसिएशन (BBOA-CHQ) के सतत एवं निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप 29.08.2025 को निदेशक (HR) के साथ आयोजित बैठक में बीएसएनएल अधिकारियों से जुड़े तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं—
- वेतनमान (₹22,820/-) – अंतिम समाधान की दिशा में ठोस प्रगति।
- एजीएम (लीगल) का बीएसएनएल कॉर्पोरेट ऑफिस में स्थानांतरण – सैद्धांतिक स्वीकृति।
- प्रतिनियुक्ति नीति सुधार – पूर्व की सभी पाबंदियाँ हटाई गईं; अब पात्र अधिकारी बिना किसी संख्या-सीमा के आवेदन कर सकते हैं (योग्यता एवं स्वीकृति के अधीन)।
यह उपलब्धि अधिकारियों के कल्याण एवं बीएसएनएल को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी।
प्रभु श्रीराम की कृपा से आपका नाम डॉ. कल्याण सागर ही इस सत्य को दर्शाता है कि वास्तव में "गागर में सागर" समाए हुए हैं।
सादर,
भवदीय
(BBOA CHQ)